तुम वापस नही आओगे
इस बात का इल्म है मुझे
फिर भी जब भी
कोई और मेरे करीब आता है
रूह कांप उठती है
जैसे जिस्म के किसी कोने में
अभी भी थोड़ी सी उम्मीद बाकी है
तुम नहीं आओगे
ये कबसे मान लेना चाहती हूँ मैं
फिर क्यों जब भी तुम्हारी बात कही छिड़ती है
मेरी धड़कने ज़रा सी तेज़ हो जाती है
वैसे ही जैसे तुम्हे देखने से पहले होती थी
क्यों पेट में गुदगुदी सी होती है
जैसे कि तुम फिरसे पीछे से लिपट जाओगे
और सारी शिकायतें
एक झटके में मिट जाएंगी
क्यों मैं इंतेज़ार करती रही
जब कि मैंने ही तो
वो दरवाजा बंद किया था
जो सिर्फ तुम्हारे लिए खुला था
क्यों मैं आज भी इंतेज़ार कर रही हुँ
क्यों ना चाहकर भी चाहती हुँ
कि तुम एक बार तो दसतक दो
तुम ही तोह अकसर कहते थे
की चाहे कितना भी वक़्त गुज़र जाए
चाहे हम कितने भी दूर हो
हम मिलेंगे
किसी जगह
जहां इतनी मुश्किलें ना होंगी
किसी वक़्त
जब उलझनें थोड़ी कम होंगी
जब टूटे हुए दिल थोड़ा जुड़ जाएंगे
जब एक दूजे को दिए गए ज़ख़्म
थोड़ा भर जाएंगे
एक दूसरे को देने के लिये
जब फिरसे सुकून होगा
जब आंखें नम नही होंगी
और बातों में ग़म कम होगा
वो दिन नही आएगा
ये जानती हूं मैं
पर फिर भी एक आंख
चौखट पर ही गढ़ी रहती है
कि कही तुम आ गए तो?
क्या करूँ?
अब ऐसा लगता है जैसे
तुम आगे बढ़ गए
और मैं?
चौखट पर ही रह गयी..
इस बात का इल्म है मुझे
फिर भी जब भी
कोई और मेरे करीब आता है
रूह कांप उठती है
जैसे जिस्म के किसी कोने में
अभी भी थोड़ी सी उम्मीद बाकी है
तुम नहीं आओगे
ये कबसे मान लेना चाहती हूँ मैं
फिर क्यों जब भी तुम्हारी बात कही छिड़ती है
मेरी धड़कने ज़रा सी तेज़ हो जाती है
वैसे ही जैसे तुम्हे देखने से पहले होती थी
क्यों पेट में गुदगुदी सी होती है
जैसे कि तुम फिरसे पीछे से लिपट जाओगे
और सारी शिकायतें
एक झटके में मिट जाएंगी
क्यों मैं इंतेज़ार करती रही
जब कि मैंने ही तो
वो दरवाजा बंद किया था
जो सिर्फ तुम्हारे लिए खुला था
क्यों मैं आज भी इंतेज़ार कर रही हुँ
क्यों ना चाहकर भी चाहती हुँ
कि तुम एक बार तो दसतक दो
तुम ही तोह अकसर कहते थे
की चाहे कितना भी वक़्त गुज़र जाए
चाहे हम कितने भी दूर हो
हम मिलेंगे
किसी जगह
जहां इतनी मुश्किलें ना होंगी
किसी वक़्त
जब उलझनें थोड़ी कम होंगी
जब टूटे हुए दिल थोड़ा जुड़ जाएंगे
जब एक दूजे को दिए गए ज़ख़्म
थोड़ा भर जाएंगे
एक दूसरे को देने के लिये
जब फिरसे सुकून होगा
जब आंखें नम नही होंगी
और बातों में ग़म कम होगा
वो दिन नही आएगा
ये जानती हूं मैं
पर फिर भी एक आंख
चौखट पर ही गढ़ी रहती है
कि कही तुम आ गए तो?
क्या करूँ?
अब ऐसा लगता है जैसे
तुम आगे बढ़ गए
और मैं?
चौखट पर ही रह गयी..
No comments:
Post a Comment